मुरादाबाद, जनवरी 12 -- मुरादाबाद। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सोमवार को जोनल टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से रामगंगा विहार स्थित मिडटाउन क्लब में कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने की और संचालन महासचिव दीपक अग्रवाल ने किया। सैय्यद आरिफ अली ने शेरो-शायरी के माध्यम से उपस्थित अधिवक्ताओं को स्वामी विवेकानंद जयंती की शुभकामनाएं दीं। राकेश प्रसाद शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन समाज और अधिवक्ता वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सभी सदस्यों से विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। यहां जोनल टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विचित्र शर्मा, अनुज गुप्ता, राजीव अग्रवाल, मिर्जा आसिफ अली बेग, जिया जमीर, वैभव...