मथुरा, दिसम्बर 30 -- एसकेएस विश्वविद्यालय में रविवार को जिग्नयासा-20 अयूर एंड प्रमेहा नेशनल कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन एसकेएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा किया गया। संस्था के प्राचार्य डॉ. सोडन लाल सैनी ने सम्मेलन का उद्देश्य आयुर्वेद के क्षेत्र में आधुनिक शोध, प्रमेड (मधुमेह) रोग, एवं पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों पर गहन विचार-विमर्श करना बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एनसी. गौतम, प्रो-चांसलर ने आयुर्वेद को भविष्य की प्रभावशाली चिकित्सा पद्धति बताते हुए छात्रों एवं शिक्षकों को शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सम्मेलन में यवता प्रो. (डॉ.) तनमय गोस्वामी संस्थापक, गोस्वामी मैत्रेय आयुर्वेद आश्रम ने बताया कि प्रमेड में शारीरिक उपचार के साथ-साथ मानसिक चिकित्सा का भी अत्यधिक महत्त्व है। प्...