आरा, सितम्बर 26 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेटर अजय कुमार तिवारी ने शुक्रवार को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात कर विवि के नये और पुराने परिसर की सड़क और मुख्य गेट निर्माण पर ज्ञापन सौंपा। मांग की कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा का पुराना परिसर एवं न्यू परिसर में मुख्य द्वार गेट और रोड बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाये। मुख्य द्वार पर गेट नहीं होने से विद्यार्थियों और आमलोगों को परेशानी हो रही है और रोड नहीं होने के कारण नूतन परिसर में बरसात में बहुत ही कठिनाई का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। पुराने परिसर की सड़क भी खराब हो चुकी है। ---- बरुणा-नोनउर सड़क की बदहाल स्थिति को ले आज होगा चक्का जाम अगिआंव। बरुणा-नोनउर सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर आज शनिवार को आरा-सहार मुख्य मार्ग बरुणा मोड़ के नज...