मथुरा, सितम्बर 2 -- संस्कृति विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ 2025 का आयोजन विधिविधान के साथ हुआ। नवीन सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दो सितंबर तक चलने वाले इस दीक्षारंभ कार्यक्रम के आरंभ में संस्कृति विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय द्वारा नवप्रवेशित बीफार्मा, डीफार्मा व एमफार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों को इंटरैक्टिव सत्रों, कार्यशालाओं और गतिविधियों की एक श्रृंखला के माध्यम से उनकी शैक्षणिक यात्रा के लिए तैयार किया। फार्मेसी विभाग के डा. हर्ष भारद्वाज ने नवीन सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं व्यावसायिक उत्कृष्टता प्राप्त करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में नवीन सत्र के विद्यार्थियों को एसपीआरसी के प्राचार्य डॉ. डीके शर्मा, संस्कृति प...