दरभंगा, जनवरी 25 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आगामी 28 जनवरी को आयोजित होने वाली सीनेट की बैठक के मद्देनजर रविवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कुलपति आवासीय कार्यालय में हाइब्रिड मोड में आयोजित इस बैठक में कई शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रस्तावों पर विमर्श किया गया। बैठक में अकादमिक सत्र 2026- 27 के बजट की अंतिम समीक्षा की गई और सर्वसम्मति से बजट को सीनेट में प्रस्तुत करने के लिए पारित किया गया। सिंडिकेट सदस्यों ने इस सत्र के बजट में सभी पेंशन लाभार्थियों के नाम सहित राशि को रेखांकित करने का सुझाव दिया। नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में वर्ष 2032 तक अनुदानित विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में पहल का स्वागत सदस्यों ने किया। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और फॉरेंनिक साइंस में सर्टिफिकेट, डि...