भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर। टीएमबीयू में अवकाश खत्म होने के बाद छात्र संगठनों के बीच तनाव रोकना चुनौती होगी। दरअसल, 24 और 25 सितंबर को विवि में विद्यार्थी परिषद और छात्र राजद के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई थी। घटना के बाद अब तक पांच केस दर्ज किए गए हैं। इसको लेकर छात्र संगठनों में आरोप-प्रत्यारोप और तनाव की स्थिति है। ऐसे में विवि प्रशासन के लिए उनके बीच विवाद को रोकना चुनौती होगी। प्रॉक्टर डॉ. एसडी झा ने कहा कि विवि खुलने के बाद विधि व्यवस्था की समस्या ना हो, इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा, ताकि शांति बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...