समस्तीपुर, दिसम्बर 31 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के ईंख अनुसंधान संस्थान का एक कर्मी गुड़ की कराह में गिर गया। जिससे कर्मी का पैर व हाथ काफी झुलस गया। आनन-फानन में उसे विवि के डिस्पेंसरी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे की है। जब वह संस्थान के गुड़ प्रसंस्करण ईकाई में गुड़ बनाने का कार्य कर रहा था। जख्मी कर्मी पूसा के महमदपुर देवपार पंचायत के भराव टोले (वार्ड-7) निवासी शिवजी राय का पुत्र राम परीक्षण राय बताया गया है। वह आकस्मिक श्रमिक के रूप में वर्षों से कार्य कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी कर्मी अपने अन्य सहयोगी के साथ गुड़ बनाने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान गुड़ के रस में बने झाग को छानकर निकालने के क्रम में पैर फिसल गया। जिससे पैर के धुटने से नीचे...