बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा गुरुवार को "करियर एवं इनोवेशन" विषय पर एक सार्थक एवं प्रभावी राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य वक्ताओं ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला का संचालन कुलपति प्रो केपी सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। जिसमें एमबीए, बीएमएस और होटल मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता आरपी गंगवार काउंसलर उत्तर प्रदेश सरकार थे। गंगवार ने छात्र-छात्राओं को करियर निर्माण, नवाचार के अवसरों, उद्योग की बदलती आवश्यकताओं और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। छात्रों ने करियर से जुड़े तमाम प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से व्यवहारिक मार्गदर्शन प्राप...