मोतिहारी, जनवरी 25 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधी भवन परिसर में 'इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय' (इग्नू) शिक्षार्थी सहायता केंद्र का उद्घाटन सांसद राधा मोहन सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह उपस्थित थे। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 'विश्वविद्यालय एवं विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन के लिए 'इग्नू अध्ययन केंद्र' (केन्द्र कोड-46040) का आज उद्घाटन हो रहा है। भविष्य में यह केंद्र शैक्षिक विकास के साथ-साथ सभी के सहयोग से अकादमिक उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इस इग्नू शिक्षार्थी सहायता केंद्र का उद्देश्य उन विद्यार्थियों की ...