भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर। टीएमबीयू परिसर के पीछे सिटी कॉलेज से मंगलवार को स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा देकर निकल रही एक छात्रा और एक छात्र में विवाद हो गया। दरअसल, छात्रा बाइक सवार के साथ बाइक से विवि के पीछे वाले रास्ते से जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार से उसकी बाइक टकरा गई। इस दौरान छात्रा का एडमिट कार्ड फट गया। छात्रा द्वारा छात्र पर एडमिट कार्ड फाड़ने का आरोप लगाया गया। उसने कहा कि जब धक्का लगने के बाद उसने बाइक सवार लड़के को रुकने के लिए बोला तो वह भागने लगा। उसे रोकने के दौरान ही उसने एडमिट कार्ड फाड़ दिया। किसी तरह मामला शांत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...