मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के 3600 पेंशनरों को तीन महीने से पेंशन नहीं मिल रही है। इसके कारण पेंशनरों के सामने कई तरह की समस्याएं आ खड़ी हुई हैं। विवि के सेवानिवृत प्राचार्य व शिक्षकों ने कहा कि इसी पेंशन पर हमारी सारी व्यवस्था टिकी हुई है। बीमारी का इलाज कराने से लेकर दवा तक के लिए पेंशन पर हम निर्भर हैं, मगर पिछले तीन महीने से हमें केवल आश्वासन ही मिल रहा है। कहा जा रहा है कि राशि ही नहीं भेजी गई है। बिहार विश्वविद्यालय में 3600 पेंशनर हैं। एक महीने में लगभग 24 करोड़ की राशि जाती है। 1400 शिक्षक और शिक्षेत्तर कर्मचारी को भी अप्रैल से वेतन नहीं मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...