बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली। मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्वरचित कविता प्रतियोगिता आयोजन का किया गया। जिसमें गीतों और कविताओं में नारी सम्मान का स्वर उभरा। विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा कुलपति प्रो. केपी सिंह के संरक्षण में चार दिवसीय प्रतियोगिताओं की श्रृंखला का आयोजन चल रहा है। तीसरे दिन मंगलवार को नारी सम्मान विषय पर स्वरचित गीत और कविता लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपने भावों की अभिव्यक्ति कविता लेखन के माध्यम से की। सांस्कृतिक गतिविधि समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय ने बताया, मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत कविता, भाषण, चित्रकला और स्लोगन लेखन प्रतियोगितायेंआयोजित करने का उद्देश्य युवा पीढ़ी में महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और स्वाबलंबन की भावना विकसित करना है। यह स्वरचित ...