कटिहार, जुलाई 7 -- कटिहार, निज संवाददाता कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह ने महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति से मिलकर बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के आलोक में विश्वविद्यालय के लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक स्वरूप को प्रभावी एवं पारदर्शी बनाये जाने का लिखित अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा है कि सीनेट सभा तथा सिंडिकेट सभा के साथ साथ अन्य कई महत्वपूर्ण अधिनियमित एवं परिनियमित समितियों की बैठक से संबंधित कार्यवाही का ऑफलाइन अंकेक्षण तो होता है लेकिन वर्तमान अत्याधुनिक तकनीक काल में पूरी कार्यवाही का डिजिटल रिकॉर्डिंग नहीं कराए जाने से कोई प्रमाणिकता तथा पारदर्शिता नहीं रह जाती। अक्सर सभा व समितियों के सदस्यों द्वारा छात्र हित, शिक्षक शिक्षकेत्तर हित अथवा संस्थाहित में उठाए गए प्रश्नों ,सुझावों को विश्वविद्यालय प्र...