भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में विद्यार्थियों के प्रवेश रोके जाने, संविदाकर्मियों को अलग-अलग अवकाश देने सहित अन्य निर्णय को लेकर छात्र संगठनों में आक्रोश बढ़ रहा है। छात्र संघ के पूर्व प्रवक्ता आशुतोष यादव ने इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। उन्होंने मांग की है कि विवि प्रशासनिक और परीक्षा भवन में आम विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं रोका जाए। उन्होंने एक दूसरे विवि के अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते चेतावनी दी है। विद्यार्थियों का समय से दस्तावेज जारी करने की भी मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...