भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू फिर से चोरों के निशाने पर है। दरअसल, विवि सेंट्रल लाइब्रेरी के समीप स्थित विवि ऑडिटोरियम को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने ऑडिटोरियम की खिड़की का ग्रिल काटकर कई पंखे सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। इस ऑडिटोरियम का प्रयोग परीक्षा विभाग की कॉपी रखने के लिए होता है। घटना की जानकारी विवि कर्मियों को शुक्रवार को हुई। जब परीक्षा विभाग के कर्मी ऑडिटोरियम का ताला खोल कॉपी निकालने पहुंचे तो कॉपियां खिड़की के पास तितर बितर स्थिति में थी। चोरों ने ग्रिल काटकर भवन में प्रवेश किया था। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले थे। उन्होंने भागने के लिए कॉपी के बंडल का इस्तेमाल किया था। ऊंचाई अधिक होने के कारण कॉपी के कई बंडल रखकर चोर भवन से बाहर निकले थे। चोरों ने एक स्टैंड फैन ...