बाराबंकी, जनवरी 25 -- बाराबंकी। थाना कोठी क्षेत्र में विवाह समारोह के दौरान मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौज का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम पूरे लाल मजरा डेवा निवासी फलचन्द्र रावत ने आरोप लगाया कि 21 जनवरी की शाम वह विवाह समारोह में शामिल था, तभी अनीश पुत्र अनोज ने उसे लात मार दी। इसके बाद राहुल, धीरज, राकेश और अभिषेक ने एक राय होकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...