पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम उदयपुर माफी में एक घर में विवाह समारोह चल रहा था। विवाह समारोह के दौरान अश्लील डांस का आयोजन किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाया गया और नृतकियों से आपत्तिजनक ठुमके भी लगवाए गए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अमरिया अमित सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच करवाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...