नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- पौराणिक मान्यता के अनुसार त्रेता युग में मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था। इसी वजह से यह तिथि विवाह पंचमी के नाम से जानी जाती है। माना जाता है कि यह दिन दांपत्य जीवन की शुभता, पवित्रता और स्थिरता का प्रतीक है। साल 2025 में विवाह पंचमी 25 नवंबर को और वह भी मंगलवार के दिन पड़ रही है, जो इसे और अधिक शुभ बनाता है। जिनकी शादी में रुकावट है, उनके लिए यह दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से शादी की रुकावटें दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं, विवाह पंचमी पर क्या उपाय करें- पीले वस्त्र और गणेश पूजा का विशेष उपाय- विवाह पंचमी की सुबह स्नान करके पीले कपड़े पहनें। इसके बाद 11 हल्दी की गांठें और 11 दूर्वा लेकर उन्हें पीले कपड़े में बांधें और भगवान गणेश...