उरई, अक्टूबर 26 -- कोंच, संवाददाता। कोंच पुलिस ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विवाह घर में जुआं खेले जाने की सूचना पर छापेमारी की लेकिन छापे की भनक लगने पर जुआरी भाग निकले। कोंच कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि उरई रोड पर नहर के आगे एक प्रतिष्ठित विवाह घर में बड़े जुआरियों का जमावड़ा लगा है और बावन परी पर लाखों के दाव हो रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेकर शनिवार देर रात कोतवाली पुलिस ने उक्त विवाह घर पर रेड डाल दी लेकिन पुलिस अंदर हो पानी उससे पहले ही अंदर मौजूद लोगों को पुलिस आने की भनक लग गई जिससें सारे जुआरी विवाह घर की पीछे वाली बाउंड्री वाल कुंद कर नौ-दो-ग्यारह हो गए। हालांकि जुआरियों के वाहन जरूर बड़ी संख्या में वहां खड़े थे जिनकी वीडियोग्राफी जरूर पुलिस कर लाई है। पुलिस की इस रेड से जुआरियों में हड़कंप जरूर मचा हुआ है। को...