बदायूं, जनवरी 28 -- बदायूं। कोर्ट के आदेश पर विवाह कराने के नाम पर धोखाधड़ी, धमकी और झांसे से धन ऐंठने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पीड़ित से शादी तय कराने का भरोसा दिलाकर दस्तावेज मंगवाए गए और किस्तों में कुल करीब 40 हजार रुपये वसूले गए। विरोध करने पर जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप है। सदर कोतवाली के मोहल्ला गढ़ईया शहवाजपुर के रहने वाले अजयकांत सक्सेना पुत्र हरीराम सक्सेना ने सीजेएम न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन देखकर गौरी वरवधू मैरिज ब्यूरो बरेली से संपर्क किया था। वहां की प्रबंधक गौरी और उसकी सहायक रिद्विमा सक्सेना ने शादी कराने का आश्वासन दिया। आरोप है कि आधार कार्ड और फोटो व्हाट्सएप पर मंगवाने के बाद फाइल तैयार...