देवघर, जनवरी 1 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी तेतरिया गांव में विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से भगाने को लेकर पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पीड़िता पूजा देवी ने कहा है कि शादी करीब बारह वर्ष पूर्व पुनासी तेतरिया गांव निवासी मंटू तूरी से हुई। शादी के बाद ससुराल में रह रही थी। उस दौरान तीन पुत्रियों को जन्म दिया। आरोप है कि पुत्र नहीं होने को लेकर पति और ससुराल पक्ष लगातार प्रताड़ित करते थे। कहना है कि पति व ससुरालवालों ने दूसरी शादी करने की धमकी देते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया। मारपीट के बाद वह मायके पहुंची और वहां से जसीडीह थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस के अनुसार पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सभी आरोपों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...