पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- दियोरिया। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव इटौरिया ताल्लुके बिहारीपुर निवासी गनपत राम ने दियोरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी दियोरिया थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया राधे निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र प्रदीप कुमार के साथ तीन साल पहले की थी। आरोप है कि शादी के बाद उन्हें पता चला कि उनके दामाद के किसी अन्य लड़की से संबध है। जिसकी शिकायत उनकी पुत्री ने ससुराल पक्ष के लोगों से की। जिस पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। उसको मायके भिजवा दिया गया। थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...