बदायूं, दिसम्बर 17 -- बिल्सी, संवाददाता। दहेज में हाई-स्पीड बाइक और दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल देने के मामले में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव बेहटा जवी निवासी देवेंद्र की पुत्री शिखा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी प्रशांत पुत्र रतीभान से हुई थी। आरोप है कि पति प्रशांत, देवर सुशांत व लाला, सास सुषमा देवी और ससुर रतीभान अतिरिक्त दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर 13 दिसंबर को मारपीटकर घर से निकाल दिया। घटना के बाद पीड़िता ने पूरी जानकारी अपने पिता को दी और बिल्सी कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत पा...