फरीदाबाद, जून 2 -- बल्लभगढ,संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से एक 20 वर्षीय विवाहिता बिना बताए ससुराल से निकल गई है। उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि वह और उसके भाई की शादी दो साल पहले हुई थी। पीड़ित ने बताया कि एक जून की सुबह वह अपनी पत्नी को घर पर छोड़कर किसी जरूरी काम से बाहर गया था। जब वह दोपहर में वापस लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। उन्होंने आसपास और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों को आशंका है कि वह किसी के साथ जा सकती है या फिर किसी परेशानी में हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...