साहिबगंज, अगस्त 25 -- पतना। रांगा थाना के सरायबिंधा निवासी राजेश पंडित को पुलिस ने सोमवार को घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी हो कि बीते 22 अगस्त को सरायबिंधा से पुलिस ने एक विवाहिता महिला का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया था। मामले को लेकर मृतक के पिता प्रभाकर पंडित ने अपने दामाद राजेश पंडित, समधी व समधन पर आत्महत्या के लिए उसकाने का आरोप लगाया है। मृतक मामता देवी ने पति के प्रताड़ित के कारण ही किसी जहर पुलिस ने मृतक के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर मृतक के पति राजेश पंडित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले को लेकर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक के पति राजेश ने शराब के नशे में पत्नी को प्रताडित करने की बात स्वीकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...