शामली, सितम्बर 16 -- शामली। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को नीचे उतारा और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विवाहिता का पति सेना में जवान है, जो लंबे समय से म्यामार में तैनात है। जनपद बागपत क्षेत्र के गांव गागनोली थाना दोघट निवासी लवी की शादी करीब तीन साल पहले शामली के थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी मोहित के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद से सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लवी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। सोमवार दोपहर में जब घर पर कोई नही था तो इसी बीच विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सांस ममलेश जब घर पर पहुंची त...