अमरोहा, जून 8 -- घरेलू कलह में विवाहिता ने तेजाब पी लिया। अस्पताल में इलाज के बीच हालत नाजुक बनी है। मामले में परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है। कस्बा डिडौली में एक किसान का परिवार रहता है। बताया जाता है कि किसान की पत्नी का परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इस पर शुक्रवार रात विवाहिता ने घर में रखा तेजाब पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने विवाहिता को आनन-फानन नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने घटना की जानकारी से इनकार किया है। तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...