फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- नारखी थाना क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज में चार पहिया कार न मिलने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता का उत्पीड़न किया। मायके वालों ने कई बार ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। विवाहिता को घर से बाहर भी निकाल दिया। थाना नारखी में रिपोर्ट न लिखी जाने पर विवाहिता ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। रैपुरा रोड संतोष नगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी नारखी के गांव कपावली निवासी मनीष कुमार प्रजापति पुत्र नीरज के साथ की। शादी में करीब आठ लाख रुपये खर्च किए थे, इसमें तीन लाख रुपये कैश एवं सोने-चांदी के जेवर दिए थे, लेकिन इससे ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे तथा शादी के बाद से ही पति मनीष, ससुर नीरज, सास अनीता, मौसेरी सास ममता, मौसेरी सास का लड़का विवेक एक चार पहिया वाहन की मांग करने लगे। विवा...