कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी कोतवाली के चकसैनी में ब्याही युवती का आरोप है कि उसके ससुरालीजन आए दिन प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से भगाते देते हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अंतू का पुरवा निवासी शर्मा देवी पत्नी फकीरे लाल पटेल ने शनिवार को सैनी कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी प्रीति देवी की शादी पांच वर्ष पहले चक सैनी गांव के एक युवक के साथ हुई थी, शर्मा देवी का आरोप है उसके दामाद बेटी की सास, नंद आदि ससुरालीजन आए दिन बेटी को प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से भगाते हैं, बेटी ने आप बीती फोन पर जानकारी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...