सहारनपुर, सितम्बर 1 -- बेहट। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व गर्भ गिराने का दवाब बनाने समेत कई आरोप लगते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पति सहित छह ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी 28 नवंबर 2024 को थाना नागल क्षेत्र के गांव भाटखेड़ी निवासी विकास कुमार के साथ हुई थी। शादी में बाइक न मिलने पर उसके पति और अन्य ससुरालिये उसे ताने देने के साथ उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। कई बार उसे मारा पीटा गया। इतना ही नहीं उसका देवर उस पर गलत नीयत रखता है, जिसने उसके साथ कई बार अश्लील हरकतें भी की। उसने उसकी शिकायत अपने पति व सास-ससुर से की तो आरोप है, कि उन्होंने उसे ही गलत साबित कर दिया। इस बीच वह गर्भवती हुई तो ससुरालियों उस पर लिं...