रामपुर, जनवरी 25 -- अमरोहा जिले के हसनपुर निवासी आशा मौजूदा समय में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर आवास विकास में रहती हैं। आशा के अनुसार नवंबर वर्ष 2020 में उसका विवाह उत्तराखंड के संगम विहार चंद्रबनी रोड सेवला कला देहरादून निवासी योगेश कुमार के साथ हुआ था। विवाह के दौरान हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया था। मगर ससुराल वाले दस लाख रूपए की मांग करते हुए परेशान करते थे। इंकार करने पर पति योगेश, देवर गौरव समेत अन्य ससुरालियों ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। आरोप है कि देवर गौरव ने गोली मारकर जान लेने तक की धमकी दी। मायके वालों को जानकारी हुई तो पंचायत बुलाई गई। पंचायत में ससुरालियों ने उत्पीड़न न करने का आश्वासन मायके वालों को दिया और उसे घर ले गए। आरोप है कि 21 जनवरी को फिर उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर...