मंदसौर, सितम्बर 21 -- मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गरबा प्रैक्टिस के दौरान छह लोगों ने सरेआम कट्टे की नोक पर एक युवती का अपहरण कर लिया। जानकारी मिली है कि विवाहिता का मायके और सुसराल वालों ने मिलकर किडनैप किया। पूरी घटना धर्मशाला और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रारंभिक जांच में पति, पत्नी और वो का कनेक्शन सामने आ रहा है। घटना मंदसौर कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुरा स्थित भावसार धर्मशाला की है। यहां शनिवार रात 10 बजे के करीब महिलाएं और युवतियां गरबा की प्रैक्टिस कर रही थीं। इसी दौरान दो महिलाएं और चार पुरुष धर्मशाला में घुसे। इनमें से एक के हाथ में कट्टा था। आरोपियों ने वहां मौजूद चंदा नाम की युवती को पकड़ा और घसीटते हुए बाहर ले गए। प्रत्यक्षदर्शिय...