जौनपुर, दिसम्बर 22 -- मुंगराबादशाहपुर। थाना पवांरा क्षेत्र के एक गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को उसके दो मासूम बच्चों समेत घर से निकाल दिया गया। पीड़िता करिश्मा यादव निवासी सेमरी ने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया गया। मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट में एक नामजद दो अज्ञात पर मुकदमा डोभी। चंदवक थाना क्षेत्र बीरीबारी गांव में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित अभय सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बीरीबारी ने आरोप लगाया कि शुक्रवार...