बदायूं, जनवरी 5 -- बदायूं। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने, मारपीट कर बच्ची समेत घर से निकालने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पति समेत छह ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सहसवान कोतवाली के जरीफपुर गाड़िया की रहने वाली इथलेश पुत्री मुन्नालाल ने सहसवान कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी शादी चार साल पहले कासगंज जिले के पचपेडा गांव के रहने वाले अर्जुन पुत्र सकतू से हुई थी। शादी में कम दान-दहेज मिलने को लेकर पति अर्जुन, सास राजदेवी, ससुर सकतू और जेठ विनोद, धर्मवीर व ओमवीर शुरू से ही उससे नाराज रहते थे और प्रताड़ित करते थे। इथलेश ने बताया कि उसके दो साल की बेटी गुंजन है। करीब एक साल पहले सभी ससुराल वालों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और बच्ची समेत उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने ...