बरेली, जनवरी 14 -- आंवला। ससुरालियों ने एक विवाहिता को पीटकर अधमरा कर दिया और मरणासन्न अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया। इसके बाद पति ने महिला की गुमशुदगी दर्ज करा दी। महिला के पिता ने ससुरालियों पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव मोहम्मदपुर पथरा के सियाराम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री ऊषा का विवाह 14 वर्ष पूर्व बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के ग्राम मई रजो निवासी रामअवतार के साथ किया था। ऊषा के चार बच्चे हैं। आरोप है कि पति रामौतार, सास मुन्नी देवी, देवर लालू, देवरानी मुकेशी और चचेरे जेठ विजेंद्र की दखलअंदाजी के कारण बेटी को प्रताड़ित किया जाता रहा। तीन साल पहले आरोपियों ने उसे छत से नीचे फेंक दिया था, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए थे, पति दूसरी शादी करने की फिराक में है, इसलिए बेटी को रास्ते से हटाना चाहता है। आरोप ...