प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 19 -- बाघराय थाना क्षेत्र के मंडलभासौ गांव निवासी राम दुलारे पटेल की बेटी कल्पना देवी की शादी 2017 में उमरी बुजुर्ग गांव निवासी पंकज पटेल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पंकज दहेज में एक लाख रुपये की नकद मांग कर रहा था। पैसा नहीं मिलने पर विवाहिता को आएदिन प्रताड़ित करते रहे। उसी मामले को लेकर 15 जून 2024 को विवाहिता के कपड़े जेवरात आदि छीनकर मारपीट कर घर से भगा दिया। पुलिस को नामजद तहरीर देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता के पति पंकज पटेल, ससुर राधेश्याम, सास समुन्दरी, ननद गायत्री, संध्या, रुपा, शिल्पा, प्राची के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...