सीतापुर, दिसम्बर 20 -- सीतापुर, संवाददाता। युवक ने चुपके से दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी के विरोध जताने पर पिटाई कर पहली पत्नी को घर से भगा दिया। पीड़िता ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। तालगांव निवासी सीमा के मुताबिक 25 वर्ष पहले उसकी शादी अजय कुमार विश्वकर्मा के साथ हुई थी। कुछ समय पहले अजय ने बिहार निवासी महिला से दूसरी शादी कर ली। विरोध पर अजय कुमार विश्वकर्मा, राजाराम, रामगुनी, राजेश कुमार, संगीता, उपेन्द्र, देवेन्द्र, रुबी ने मिलकर उसाकी पिटाई कर दी। जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता के मुताबिक वह प्राइवेट विद्यालय में पढ़ा कर किसी प्रकार अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। पति अजय कुमार बच्चो की पढ़ाई लिखाई और पालन पोषण का पैसा भी नही देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...