मुरादाबाद, दिसम्बर 29 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में बेटा न होने पर ससुरालियों ने रविवार को एक विवाहिता को जिंदा जला दिया। विवाहिता आग की लपटों के बीच मदद की गुहार लगाते हुए घर से बाहर निकल आई। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक विवाहिता करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गई। आरोपी ससुराल वाले विवाहिता को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने विवाहिता को पाकबड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जनपद संभल के थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव बेरनी निवासी चंद्रपाल ने अपनी बेटी नीशू सक्सेना की शादी 15 साल पहले मुरादाबाद के आदर्श गली निवासी गौरव सक्सेना के साथ की थी। महिला ने चार बेटियों को जन्म दिया। इस बीच...