रामपुर, सितम्बर 8 -- रामपुर। शहजादनगर थाना क्षेत्र में विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर कमरे में बंद कर आग लगा दी। आग की लपटों में झुलसी विवाहिता को उपचार के लिए बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मायके वालों की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के भायपुर मेहंदी नगर निवासी शेर सिंह ने 28 जून 2018 को अपनी बेटी ममता की शादी शहजादनगर थाना क्षेत्र के बकनौरी गांव निवासी राजू के साथ की थी। शादी में हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया था। शादी के बाद कुछ दिन को ठीक चला। लेकिन,बाद में ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। ससुराल वाले पांच लाख रुपये और एक कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति शराब पीकर परिवार के साथ मिलक...