रामपुर, नवम्बर 11 -- नगर के ग्राम खाता कला निवासी फिजा ने कोतवाली मे तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसका विवाह लगभग दस वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार गांव निवासी फिरोज के साथ हुआ था।शादी के बाद से ही पति का व्यवहार हिंसक एवं आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है साथ ही पति नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में भी संलिप्त हैं।आरोप लगाया कि पति की अवैध गतिविधियों एवं नशीले पदार्थों के कारोबार के कारण घर का वातावरण निरंतर बिगड़ता गया और उन्हें समझाने या इस गलत कार्य से रोकने का प्रयास किया तो वह उनके साथ शारीरिक एवं मानसिक अत्याचार करने लगे।आरोप है कि बीते 30 अक्टूबर को पति ने अवैध रूप से तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया मारपीट के दौरान उन्हें पड़ोसियों द्वारा उन्हें बचाया गया।घर से निकालने के बाद पति द्वारा उन्हें आए दिन जान से मारने की धमकी भी देत...