बिजनौर, दिसम्बर 28 -- एक विवाहिता ने अपने पति पर मानसिक उत्पीड़न और तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता रमसा इदरीस ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका निकाह 2 फरवरी 2025 को अफनान के साथ मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुआ। निकाह के कुछ ही समय बाद पति का व्यवहार बदल गया। उसके साथ अमानवीयता शुरू हो गई। आरोप है कि पति अफनान शारीरिक संबंधों के दौरान अनैतिक कृत्य करता था और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था, जिससे वह मानसिक रूप से टूटने लगी। पीड़िता ने बताया कि अप्रैल माह में पति के विदेश चले जाने के बाद देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। जब उसने इसकी शिकायत ससुराल पक्ष से की तो उल्टा उसे ही बदचलन बताकर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वह मायके में रहने को मजबूर हो गई। आरोप है कि दिसंबर में कोरियर के माध्यम...