रामपुर, सितम्बर 10 -- रामपुर। केमरी क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर निवासी सीमा कि जून 2010 में शादी उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंहनगर के ग्राम चकरपुर निवासी कुलदीप सिंह से हुई थी। शादी के बाद ही उसका पति व ससराल के लोग उससे दहेज की पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। उसके चार बेटियां होने पर ससुराल वाले उसे मनहूस कहकर ताना देते हुए उसके पति की शादी कहीं और करने की बात कहकर उसपर और अत्याचार करने लगे। उसका खाना पीना सब बंद कर दिया जिससे मजबूर होकर उसने काशीपुर स्थित एक फैक्टरी में मजदूरी करने लगी। जनवरी 2025 में वह मजदूरी करके घर वापस आई तो उसके पति, सास ससुर ने देर से घर आने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करते हुए करंट लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। तीन जुलाई को उसके फैक्टरी से वापस आने पर आरोपियों ने फ...