बगहा, जनवरी 23 -- बैरिया/श्रीनगर। बैरिया थाना क्षेत्र के फातुछापर गांव निवासी सुशीला खातून ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बैरिया थाना में लिखित आवेदन दिया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व फतेहपुर निवासी सहजाद आलम से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। विदाई के समय मायके की ओर से चार लाख रुपये नकद, फर्नीचर, बर्तन, कपड़े सहित अन्य घरेलू सामान दिया गया था। शादी के बाद एक-दो वर्षों तक दांपत्य जीवन सामान्य रहा । जिससे दो पुत्रियां हैं। वर्तमान में वह तीन माह की गर्भवती है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि बाद में पति द्वारा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग की जाने लगी। मांग पूरी नहीं होने पर उसे कमरे में बंद कर खाना-पीना बंद कर दिया गया और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि कई ...