गिरडीह, अगस्त 29 -- बेंगाबाद। महुआर पंचायत के एक गांव में बुधवार देर रात एक विवाहिता के कमरे से परिजनों ने एक युवक को दबोचकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में उस युवक की विवाहिता के साथ कथित रुप से दूसरी शादी रचा दी। इसके बाद युवक ने विवाहिता को अपने साथ रखने से साफ इंकार कर दिया। युवक की इस हरकत से परिजन भड़क गए और बेंगाबाद पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को गुरूवार सुबह में थाना ले गए। विवाहिता के परिजनों ने कहा कि वर्ष 2021 में टुंडी थाना क्षेत्र में उसकी शादी हुई थी। उसे डेढ़ माह की एक बच्ची भी है। विवाहिता चार माह से अपने मायके महुआर पंचायत के एक गांव में रह रही थी। इधर, युवक देवरी थाना क्षेत्र के खाजाटोल का रहनेवाला है। वह महुआर पंचायत के उसी गांव में अपनी बहन के यहां पिछले कई वर्षों से रह रहा था और कॉलेज...