गंगापार, सितम्बर 20 -- विवाहिता की हत्या को 36 घंटे से अधिक हो गए हैं पर अभी कोतवाली पुलिस किसी खास निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। अलबत्ता पूछताछ जारी है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत कुतुबपट्टी उर्फ अहियापुर गांव निवासी सुशीला देवी की शुक्रवार रात निर्मम ढंग से हत्या कर दी गई थी। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। परिजनों को ढाढ़स बंधाने शुक्रवार को स्थानीय विधायक दीपक पटेल, जिला पंचायत सदस्य सिद्धनाथ मौर्या, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद भी पहुंचे थे। बहरहाल हत्या के 36 घंटे हो गये है पर पुलिस अभी किसी खास निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। उधर गांव के ही एक युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया है। दबी जुबान से ग्रामीणों का कहना है कि मामला चोरी का नहीं बल्कि आशना...