हापुड़, अक्टूबर 22 -- हापुड़। विवाहिता ने अपने पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज की मांग, शारीरिक हिंसा, मानसिक यातना, वित्तीय शोषण और हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित अर्जुन नगर निवासी नेहा थापा ने बताया कि उसकी शादी 20 नवंबर 2021 को सहारनपुर निवासी अंकित शाह से हुई थी। माता-पिता ने करीब 85 लाख रुपये खर्च किए। शादी से पहले ही रिश्ता टूटा क्योंकि ससुराल पक्ष ने पीड़िता का रंग काला बताकर शादी से इनकार कर दिया। बाद में विवाह तय होने पर पति ने कार जैसे उपहारों की मांग शुरू कर दी। शादी के दौरान ही ससुर ने रस्म समय दो लाख रुपये अतिरिक्त वसूले गए। शादी के बाद पहले दिन ही पीड़िता को घर के हाल में तीन घंटे तक अकेला छोड़ दिया गया। शादी के 15 दिन बाद ...