गिरडीह, जून 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी में विवाहिता रुकसाना परवीन की हुई संदिग्ध मौत के मामले में मुफस्सिल थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में विवाहिता के पति, बहन एवं ननदोसी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने घटना के बाद आक्रोशित लोगों के पिटाई से जख्मी और पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाजरत विवाहिता के पति मो अफजल अंसारी को बुधवार को सदर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दहेज में मांग रहे थे तीन लाख नकद एवं एक बाइक : प्राथमिकी मृतका के भाई झगरी निवासी सबीर अंसारी की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में सबीर ने कहा है कि उसकी बहन...