सुल्तानपुर, अगस्त 27 -- भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के अलहदादपुर गांव में शुक्रवार शाम विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले ने रविवार को नया मोड़ ले लिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। लेकिन रविवार को मृतका के पिता ने तहरीर देकर ससुराली जनों पर हत्या और विवाह प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में चार नामजदों पर मुकदमा दर्ज कर पति व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के राजापुर हिम्मत गांव निवासी बाबूलाल विश्वकर्मा की पुत्री ममता (32) का विवाह वर्ष 2018 में देहात कोतवाली क्षेत्र के अलहदादपुर निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा पुत्र कमला प्रसाद के साथ हुआ था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे ममता का शव घर के भीतर फंदे से लटका मिला। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ...