शामली, जुलाई 15 -- इंद्रानगर में गृह कलह के चलते विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष के लोगो ने ससुराल पक्ष पर जहर देने व इलाज मे लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। दूसरी ओर ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताये गये है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव इंद्रानगर निवासी मनीष की शादी चार साल पूर्व सहारनपुर जनपद के अम्बेहटा निवासी मोनिका से हुई थी इनके दो बच्चे भी हैं । परिजनों के अनुसार, बीते शुक्रवार को दंपति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इस विवाद के बाद मोनिका ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया,जिससे उसकी हालात खराब हो गई। मोनिका की बिगड़ती हालत को देखते हुए रविवार देर शाम उसे करनाल के कल्पना चावला मे...