मुरादाबाद, अगस्त 29 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत महमूदपुर तिगरी में शुक्रवार की सुबह एक विवाहिता की घर में रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। लड़की के पिता ने इस मामले में बेटी के पति और तीन अज्ञात के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। भोजपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत महमूदपुर तिगरी निवासी नजारुल हसन ने अपनी बेटी हुसैन जहां उर्फ बेबी की शादी गांव में ही आबिद पुत्र कलुआ के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ की थी। पिता का आरोप है कि निकाह के बाद से ससुराल वाले बेटी को दहेज को लेकर परेशान करते रहते थे। बताया कि दो वर्ष के बाद बेटी की दो माह का एक बच्चा भी है। शुक्रवार की सुबह 4 बजे दामाद आबिद ने बताया कि बेटी हुसन जहां की हार्ट अटैक से मौत हो गई है, जब वह मौके पर पहुंचे तो बेटी के गले पर निशान थे और एक रस्सी पड़ी हुई थी, जिसको देखकर उन...